Ananya Pandey

Add To collaction

भारत की शान है हिंदी -10-Jan-2022

विषय - भारत की शान है हिंदी

भारत की शान हैं हिंदी,
हम भारतीय की जान हैं हिंदी,
शब्दों में जो मिश्री घोले  ,
यही पहचान है हिंदी,
मेरे देश का गौरवमान है हिंदी,
छंद, रस से से श्रृंगार करती हिंदी,
क, ख, ग का पूरा परिवार है हिंदी,
स्वर, व्यंजन से संसार बसाती हिंदी,
सबसे अधिक जहां में बोलने वाली है हिंदी,
संवाद का आसानी से हो आदान प्रदान वो है अपनी हिंदी,
ऋषि मुनियों ने जिस से सम्मान पाया वो है हिंदी,
हर लब जो गुनगुनाए वो हैं हिंदी,
ग्रंथो की पहचान है हिंदी,
जिससे सब लोग हिल - मिल जाए वो है हिंदी,
सरस्वती मां का वरदान है हिंदी,
हिंदू धर्म की हर कहानी बताती हिंदी,
संस्कृति वही है महान,
जहां है हमारी हिंदी।

प्रिया पाण्डेय "रोशनी"
हुगली, पश्चिम बंगाल
स्वरचित, मौलिक

   10
7 Comments

Ravi Goyal

12-Jan-2022 08:18 AM

बहुत सुंदर रचना 👌👌

Reply

Shrishti pandey

11-Jan-2022 11:49 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

11-Jan-2022 04:32 PM

बहुत ही खूबसूरत

Reply